पूर्व आयुक्त अशोक शर्मा की गाड़ी को ठोकर, चालक के परिवार की बदतमीजी पर भड़के, कार्रवाई की चेतावनी

कोरबा। मानिकपुर चौकी क्षेत्र में बुधवार को घंटाघर के पास मुड़ापार रोड पर एक सड़क हादसे ने तूल पकड़ लिया। नगर निगम कोरबा के पूर्व आयुक्त अशोक शर्मा की गाड़ी को एक अन्य कार चालक ने टक्कर मार दी।

जब शर्मा ने चालक को समझाने की कोशिश की, तो चालक के परिवार वालों ने उनके साथ बदतमीजी शुरू कर दी। इससे क्रोधित शर्मा ने एकत्रित भीड़ के बीच चेतावनी दी कि “चोरी और सीना जोरी” करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाएंगे।

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व आयुक्त शर्मा सामान्यतः शांत स्वभाव के हैं, लेकिन चालक पक्ष की बदतमीजी ने उन्हें आक्रोशित कर दिया।

हालांकि, बुधवार रात 9 बजे तक इस मामले में मानिकपुर चौकी में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। घटना ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।