33 हितग्राहियों को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का स्वीकृति पत्र, महापौर ने किया वितरण

कोरबा। महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने निगम कार्यालय साकेत में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत ’’मोर जमीन-मोरी मकान’’ बी.एल.सी. घटक के 33 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र और भवन निर्माण अनुमति पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय भी मौजूद रहे।नगर निगम कोरबा क्षेत्र में इस योजना के तहत अब तक 722 नए हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति मिल चुकी है।

महापौर ने हितग्राहियों को आश्वस्त किया कि उनके वार्ड पार्षद और निगम अधिकारी हरसंभव सहयोग करेंगे और समस्याओं के लिए समय-समय पर संपर्क करने की सलाह दी।

आयुक्त पाण्डेय ने सरकारी अनुदान की जानकारी साझा की।

कार्यक्रम में निगम के अधीक्षण अभियंता व नोडलअधिकारी सुरेश बरूआ,पार्षद रवि सिंह चंदेल,सहायकनोडलअधिकारी विवेक रिछारिया, योजना केसी.एल.टी.सी. धवल शर्मा, हर्ष छत्रवाणी, अंकुश पाटकर, अमन शर्मा सहित हितग्राही और अन्य लोग उपस्थित थे।