दिगंबर जैन मंदिर में अष्टांन्हिका महापर्व और 50वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

कोरबा। जैन मंदिर चौक, बुधवारी बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर में जैन मिलन समिति द्वारा आयोजित अष्टांन्हिका महापर्व के अंतर्गत श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का पांचवां दिन और मंदिर का 50वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

मंदिर प्रबंधन के अनुसार, प्रात: 7 बजे श्री जी का अभिषेक, शांति धारा और पूजन के बाद पांचवें दिन 128 अर्घों के साथ सिद्धचक्र महामंडल विधान संपन्न हुआ। छठवें दिन भक्तांबर पाठ के साथ 256 अर्घों का आयोजन किया गया, जिसे अंकित जैन ने पूर्ण किया।

सागर के अंशुल जैन और उनके साथियों ने भक्ति भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे मंदिर परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर मंदिर का 50वां स्थापना दिवस भी उत्साहपूर्वक मनाया गया, जिसने आयोजन की रौनक को और बढ़ा दिया।