डीएसपीएम प्लांट में अजगर के बच्चे का रेस्क्यू

कोरबा। कोरबा स्थित सीएसईबी के डीएसपीएम प्लांट गेट पर एक अजगर के बच्चे (हैचलिंग) के दिखने से कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों में दहशत फैल गई। नोवा नेचर सोसायटी की रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्रवाई कर इसे सुरक्षित बचाया।

रेस्क्यू टीम के प्रभारी जितेंद्र सारथी को सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की गई। जितेंद्र ने बताया कि अजगर का बच्चा छटपटाकर भागने और गुस्से में काटने की कोशिश कर रहा था,लेकिन टीम नेसावधानीपूर्वक इसे रेस्क्यू कर थैले में रखा।

इसके बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। अजगर के बच्चे को जंगल के सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया, ताकि वह अपने प्राकृतिक आवास में स्वतंत्र रूप से रह सके।

जितेंद्र ने बताया कि अजगर जहरीला नहीं होता, और ऐसी स्थिति में घबराने के बजाय तुरंत रेस्क्यू टीम को सूचित करना उचित है। इस कार्य से न केवल कर्मचारियों का भय दूर हुआ, बल्कि वन्यजीव की सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई।