बारिश से हुए नुकसान का आकलन और राहत के निर्देश, निगम आयुक्त ने की समीक्षा बैठक

कोरबा। जिले में बारिश के कारण उत्पन्न समस्याओं के समाधान और प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए प्रशासन ने सक्रिय कदम उठाए हैं। कलेक्टर के निर्देश पर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने एक समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसमें बारिश से हुए नुकसान का आकलन और राहत कार्यों पर जोर दिया गया।

बैठक में आयुक्त ने कृषि, राजस्व, नगर निगम, पंचायत, विद्युत सहित अन्य विभागों को बारिश से हुई क्षति का समयबद्ध आकलन करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय योजनाओं और विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

विद्युत विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में अनावश्यक बिजली कटौती की समस्या को गंभीरता से हल करने और विद्युतविहीन बसाहटों व मजरा-टोलों में कनेक्शन पहुंचाने के लिए सर्वे कार्य जल्द पूरा करने को कहा।

सभी एसडीएम को शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में विशेष रुचि लेने के निर्देश दिए गए। साथ ही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के मरीज वार्डों में एसी लगाने के कार्य में तेजी लाने को कहा गया।

बैठक में सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर मनोज बंजारे, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।