कटघोरा-पेंड्रा मार्ग पर ट्रैलर पलटने से 5 घंटे तक जाम, राहगीर परेशान

कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा-पेंड्रा मार्ग पर सोमवार सुबह कोयला परिवहन कर रहा एक ट्रैलर बेकाबू होकर पसान थाना क्षेत्र के जटगा-पसान के बीच लैंगा में बिहारी ढाबा के पास पलट गया।

इस घटना में ट्रेलर का कोयला सड़क पर बिखर गया, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया और 5 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे हुई इस दुर्घटना में ट्रेलर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया, और चालक को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। उसी समय एक अन्य कोयला परिवहन ट्रैलर ने सड़क के किनारे से निकलने की कोशिश की, लेकिन गीली मिट्टी में उसका पिछला चक्का धंस गया, जिससे वह भी फंस गया। इससे मार्ग पर केवल दोपहिया वाहनों के लिए मुश्किल से जगह बची।

चार पहिया और भारी वाहनों के कारण दोनों ओर लंबा जाम लग गया।बारिश के बीच कई घंटों तक जाम में फंसे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

पसान थाना प्रभारी श्रवण विश्वकर्मा के अनुसार, 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया जा सका। इस घटना ने कोयला परिवहन के दौरान सड़क सुरक्षा और मार्ग प्रबंधन पर सवाल खड़े किए हैं।