आयुक्त ने स्कूटी से किया जलभराव क्षेत्र का दौरा, नाले निर्माण और सफाई के दिए निर्देश

कोरबा।कोरबा नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने सोमवार को सुबह स्कूटी से शांतिनगर, रिंग रोड और ढेगुरनाला बालको क्षेत्र का दौरा कर जलभराव की समस्या का जायजा लिया।

उन्होंने पुराने नाले की सफाई, नए नाले के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने और जल प्रवाह पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि भविष्य में ऐसी समस्याएं नहीं होनी चाहिए।हाल की भारी बारिश के कारण शांतिनगर बस्ती में जलभराव से निवासियों को परेशानी हुई थी।

आयुक्त ने बालको जोन के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, परसाभांठा, बस स्टैंड और अन्य बस्तियों में साफ-सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने नालियों की नियमित सफाई और कचरे के तत्काल निपटान के निर्देश दिए।

साथ ही, बालको बस स्टैंड के पास सार्वजनिक शौचालय का औचक निरीक्षण कर स्वच्छता और व्यवस्थाओं की जांच की।

इस दौरान जोन कमिश्नर एन.के.नाथ, सहायक अभियंता एम.एल.बरेठ, उप अभियंता अभय मिंज, उप जोन प्रभारी संजय ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।