पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा अब 16 जुलाई से छुरीकला में होगी आयोजित

कोरबा मौसम संबंधी कारणों से विख्यात कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा कोरबा के इंदिरा स्टेडियम में नहीं होगी। यह कथा पहले 12 जुलाई से प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे 16 जुलाई से छुरीकला के वंदना पावर प्लांट क्षेत्र में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

आयोजन समिति ने बताया कि इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, हालांकि सरकारी अनुमति की औपचारिक पुष्टि बाकी है।

आयोजन समिति के सदस्यों ने कई महीने पहले मध्यप्रदेश के सीहोर में पं. मिश्रा से मुलाकात कर कोरबा में कथा के लिए समय तय किया था। समिति ने उसी आधार पर तैयारियां की थीं, लेकिन मौसम की अनिश्चितता के कारण स्थान और तारीख में बदलाव करना पड़ा।

समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 16 जुलाई से छुरीकला में कथा के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।