अतिवृष्टि से सीतामणी, चिमनीभट्ठा और अमरैय्यापारा में जलभराव, बस्तियों में घुसा नाले का गंदा पानी

कोरबा। कोरबा नगर निगम क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण वार्ड नंबर 13 न्यू अमरैय्यापारा, चिमनीभट्ठा, और सीतामणी बस्ती में जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है।

बरसाती पानी के साथ नालियों का गंदा पानी आवासीय क्षेत्रों में घुस गया, जिससे लोगों को पानी निकासी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सीतामणी में वैष्णो दरबार के पास बस्ती में बड़ा नाला ओवरफ्लो होने से पानी घरों में घुस गया।

वार्ड पार्षद प्रभा राठौर ने बताया कि अमरैय्यापारा में पिछले 10 साल से नाली-नाला और जल निकासी का कोई काम नहीं हुआ।

वार्ड नंबर 29 मुड़ापार, शांति नगर, और रामनगर बस्ती में भी नाले का पानी घरों में घुस गया, जिससे सांप और कीड़े-मकोड़े भी घरों में पहुंच गए। रवि शंकर दादर नाले में जलभराव के कारण कई गांववाले फंस गए, और उन्हें शहर पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। कुछ वाहन चालक जोखिम उठाकर नाला पार कर रहे हैं।

वार्ड पार्षद गोपाल कुर्रे ने बताया कि शांति नगर और रामनगर के बीच बने नाले में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे पानी घरों में घुस रहा है। उन्होंने इसकी जानकारी नगर निगम को दे दी है।

वार्ड नंबर 9 सीतामणी में नाला किनारे के घरों में भी जलभराव की समस्या बरकरार है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह समस्या वर्षों पुरानी है।

पूर्व पार्षद सुफल दास और वर्तमान पार्षद राधा दास पिछले तीन दिनों से घर-घर जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं और पानी निकालने में जुटे हैं।