रामनगर में घर के बेडरूम में मिले दो बेबी कोबरा, रेस्क्यू के बाद क्षेत्र में सतर्कता की सलाह

कोरबा। रामनगर में एक घर के बेडरूम में दो बेबी कोबरा के दिखने से हड़कंप मच गया। स्नेक रेस्क्यू टीम के सदस्य राजू बर्मन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों बेबी कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया।

राजू ने बताया कि आसपास किसी मादा कोबरा ने अंडे दिए होंगे, जिनसे अब बच्चे निकल रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।