दीपका प्रगतिनगर कॉलोनी में बारिश से जलभराव, बेघर हुए कर्मचारी; एसईसीएल ने स्नेह मिलन भवन में दी राहत

कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के दीपका क्षेत्र की प्रगतिनगर कॉलोनी में लगातार दूसरे वर्ष बारिश के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

इससे कई कर्मचारियों के घरों में पानी घुस गया, जिससे सामान खराब हुआ और कई परिवार बेघर हो गए। प्रभावितों को तात्कालिक राहत के लिए एसईसीएल प्रबंधन ने स्नेह मिलन भवन में आश्रय और मुफ्त भोजन की व्यवस्था की है।

स्थानीय रहवासियों ने कॉलोनी में जल निकासी की अस्थायी व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए, उनका कहना है कि हर बारिश में यह समस्या दोहराई जा रही है।

पार्षद अरूणीश तिवारी और श्रमिक जनप्रतिनिधियों की पहल पर प्रबंधन ने तत्काल राहत के इंतजाम किए।

दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने जलभराव के लिए जिम्मेदार व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर शंभू शरण प्रसाद को फटकार लगाई और ईएंडएम कर्मचारी योगेश सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

उन्होंने तत्काल जल निकासी और प्रभावितों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। प्रबंधन ने भविष्य में इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए ठोस योजना बनाने का आश्वासन दिया है।