बांकीमोंगरा में कबीर प्राकट्य दिवस समारोह: उप मुख्यमंत्री साव ने की 10 लाख की घोषणा, उद्योग मंत्री भी शामिल

कोरबा। उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण कुमार साव और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बांकीमोंगरा में आयोजित कबीर प्राकट्य दिवस समारोह में हिस्सा लिया।

दोनों मंत्रियों ने चौका आरती में शामिल होकर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया।

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि संत कबीर ने सत्य का मार्ग दिखाया, उनकी वाणी आज भी प्रासंगिक है और उनके अनुयायी विश्व भर में हैं। उन्होंने कबीर आश्रम बांकीमोंगरा में भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।

उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि संत कबीर सर्वव्यापक हैं और उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए।

समारोह में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, महापौर संजू देवी राजपूत, बांकीमोंगरा नगर पालिका अध्यक्ष सोनी विकास झा, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर, कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, निगमायुक्त आशुतोष पांडेय, अमरूदास महंत, विष्णुदास महंत सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।