श्री दिगंबर जैन मंदिर में अष्टान्हिका महापर्व के तहत सिद्ध चक्र महामंडल विधान का दूसरा दिन संपन्न

कोरबा। बुधवारी बाजार स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में जैन मिलन समिति द्वारा अष्टान्हिका महापर्व के अवसर पर आयोजित श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान के दूसरे दिन का पूजन विधान शुक्रवार को भक्ति और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

यह कार्यक्रम आर्यिका श्री 105 आदर्श मति माताजी के सान्निध्य में, संघस्थ आर्यिका श्री 105 अखंडमति माताजी, आर्यिका श्री 105 अभेदमति माताजी और आर्यिका श्री 105 ध्यानमति माताजी की पावन उपस्थिति में आयोजित किया गया।

विधानाचार्य ब्रह्मचारी अंकित जैन ने सिद्ध चक्र महामंडल पूजन विधान संपन्न कराया।जैन मिलन समिति ने बताया कि इस विधान में पात्र चयन की प्रक्रिया विशेष महत्व रखती है।

प्रातः 7 बजे से श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा और श्री विद्यासागर महाराज का पूजन किया गया, जिसके बाद सुबह 8 बजे से सिद्ध चक्र महामंडल विधान शुरू हुआ।

समिति ने बताया कि इस आयोजन में समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और बढ़ रही है। यह धार्मिक अनुष्ठान प्रतिदिन इसी तरह भक्ति भाव से जारी रहेगा।