विद्युत सब स्टेशन के पास अज्ञात युवक की रक्तरंजित लाश मिली, हत्या की आशंका

कोरबा जिले के बांकीमोगरा थाना क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशन के पास मैदान के किनारे एक अज्ञात युवक की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

सूचना मिलने पर बांकीमोगरा पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया है। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

मृतक की पहचान के लिए उसकी फोटो आसपास के क्षेत्रों में भेजी गई है।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम और अन्य औपचारिकताएं अगली जानकारी के बाद पूरी की जाएंगी। फिलहाल, मामले की गहन जांच जारी है।