कोरबा। बालकोनगर के सेक्टर-4 में एक दुर्लभ फॉरस्टन कैट स्नेक को आरसीआरएस (वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू) टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू किया। सर्प एक कार के शेड के ऊपर बैठा हुआ था। जानकारी के अनुसार, जब गाड़ी मालिक अपनी कार लेने पहुंचा, तो उसने सर्प को देखा और तुरंत वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम (नोवा नेचर) के जितेंद्र सारथी को सूचना दी।
सूचना मिलते ही जितेंद्र सारथी और टीम के सदस्य नागेश सोनी, कोरबा डीएफओ मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार और एडीओ आशीष खेलवार के मार्गदर्शन में बालकोनगर पहुंचे।
टीम ने सावधानीपूर्वक सर्प को रेस्क्यू किया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।
रेस्क्यू टीम ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में अपने आसपास विशेष सतर्कता बरतें। अगर कोई जहरीला जीव-जंतु दिखे, तो उस पर हमला करने के बजाय तुरंत रेस्क्यू टीम को सूचित करें, ताकि उसे सुरक्षित बचाया जा सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677