कुसमुंडा डीएवी स्कूल में बारिश ने बिगाड़ी व्यवस्था, छत और दीवारों से पानी का रिसाव

कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के कुसमुंडा क्षेत्र में स्थित दयानंद एंग्लो वैदिक (डीएवी) विद्यालय की व्यवस्था बारिश के मौसम में बदहाल हो गई है।

स्कूल भवन की छत और दीवारों से हो रहे पानी के रिसाव ने गलियारों से लेकर कक्षाओं तक की स्थिति खराब कर दी है।

इससे शिक्षकों और विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बताया गया कि स्कूल की छत के साथ-साथ कई अन्य हिस्सों से पानी नीचे की ओर बह रहा है, जिससे कुछ स्थानों पर फव्वारे जैसे दृश्य बन रहे हैं। इन जगहों से गुजरने के लिए लोगों को खासा जतन करना पड़ रहा है।

शिक्षकों और विद्यार्थियों का कहना है कि कई स्थानों पर छाता भी बेअसर साबित हो रहा है। अस्थायी राहत के लिए रिसाव वाले क्षेत्रों में प्लास्टिक की बाल्टियां रखी गई हैं, जिनमें जमा पानी को बार-बार बाहर फेंकना पड़ रहा है।

स्थिति गंभीर होने पर विद्यार्थियों को छुट्टी देने की नौबत आ सकती है। इस समस्या को लेकर एसईसीएल प्रबंधन का ध्यान आकर्षित किया गया है, ताकि जल्द समाधान हो सके।