कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में कोरबा जिले के तीन विकासखंडों—कोरबा, पाली, और पोडीउपरोड़ा—में 1 जुलाई 2025 को 41 नोनी बाबू जतन केन्द्रों का शुभारंभ किया गया। इनमें कोरबा (ग्रामीण) परियोजना के 3, पाली परियोजना के 5, पोडीउपरोड़ा परियोजना के 7, चोटिया के 13, और पसान के 13 केन्द्र शामिल हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इन केन्द्रों की स्थापना जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) मद से स्वीकृत की गई है। नोनी बाबू जतन केन्द्र उन दुर्गम बसाहटों में संचालित किए जा रहे हैं, जहां आंगनबाड़ी केन्द्रों की दूरी और जनसंख्या मापदंडों के अभाव में हितग्राही लाभ से वंचित रह जाते हैं। इन 41 केन्द्रों के माध्यम से लगभग 800 हितग्राहियों (6 माह से 6 वर्ष की आयु) को महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं और सेवाओं का लाभ मिलेगा।
केन्द्रों का संचालन ग्राम सभा द्वारा चयनित महिलाओं द्वारा किया जाएगा, जिन्हें डीएमएफ मद से प्रतिमाह 10,000 रुपये का मानदेय प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर ने इन केन्द्रों के लिए 62 लाख 85 हजार रुपये की स्वीकृति दी है। साथ ही, परियोजना अधिकारियों को मासिक एक बार और सेक्टर पर्यवेक्षकों को मासिक तीन बार इन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये केन्द्र स्वास्थ्य, पोषण, और समुदाय-आधारित प्रबंधन को बढ़ावा देने के साथ-साथ कुपोषण को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677