उपसरपंच ने युवती के घर में घुसकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर। हिर्री थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज दुष्कर्म का मामला सामने आया है। गांव के उपसरपंच मुकेश जगत (22) ने 21 वर्षीय युवती के साथ उसके घर में घुसकर दुष्कर्म किया। घटना के समय युवती घर में अकेली थी, क्योंकि उसके परिजन काम के लिए बाहर गए थे। आरोपी ने घर में सूनेपन का फायदा उठाकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी मुकेश जगत पहले से ही पीड़िता को जानता था। वह अचानक युवती के घर पहुंचा और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने युवती को जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह डर गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। शाम को युवती की मां के घर लौटने पर उसने अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन उसे लेकर हिर्री थाना पहुंचे और उपसरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

हिर्री थाना प्रभारी अवनीश पासवान ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी और उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में मुकेश जगत ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पीड़िता दसवीं तक शिक्षित है और घरेलू कार्य करती है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।