सीएसईबी ताप विद्युत गृह के सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

कोरबा। सीएसईबी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व से जून 2025 में सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को सीनियर क्लब में भावभीनी विदाई दी गई।

सेवानिवृत्त होने वालों में वरिष्ठ रसायनज्ञ कामेश्वर धर दीवान, अनुभाग अधिकारी रेणू भेलवा, वरिष्ठ पर्यवेक्षक फेबियन गैलियर, सुशांत सरकार, संयंत्र सहायक श्रेणी-दो एम प्रकाश (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति), कक्ष सेविका कमला बाई पटेल और भृत्य श्रीमती मीरा त्रिपाठी शामिल हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अभियंता संजीव कंसल ने की, जबकि अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश्वरी रावत, एल.एन. सूर्यवंशी, सुनील सरना, विजय सेन चौधरी और वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सेवानिवृत्त कर्मियों को कलाई घड़ी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अभियंता कंसल ने कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी उनके सहयोग की अपेक्षा रहेगी।

कार्यक्रम का संचालन कार्यपालन अभियंता पन्ना लाल साहू ने किया, जबकि अधीक्षण अभियंता (मा.संसा.) देवी शंकर राय ने आभार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मुख्य रसायनज्ञ सह वरिष्ठ कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिदार, हेमलता गुरूपंच, रजनी मरावी, राजीव पॉल, महिपाल कैवर्त, भुवनेश्वरी साहू, जयमंगल साहू और राजकुमार केंवट ने सहयोग प्रदान किया।