“सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ” अभियान 2025 का शुभारंभ, महापौर ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

कोरबा में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए “सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ” अभियान 2025 का शुभारंभ महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने किया।

निर्मला हायर सेकेंडरी स्कूल, कोसाबाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में महापौर ने छात्र-छात्राओं को हाथ धुलाकर और स्वच्छता की शपथ दिलाकर अभियान की शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपनाने से गंदगी से जुड़ी बीमारियां कम हो रही हैं और लोग इसके प्रति जागरूक हो रहे हैं।

नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने स्वच्छता का संदेश फैलाने का आह्वान करते हुए सभी को स्वच्छतादूत बनने की अपील की।

विद्यालय की प्राचार्या सोना मैरी ने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह स्वस्थ जीवन और सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए आवश्यक है।

कार्यक्रम में जोन कमिश्नर भूषण उरांव, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी रावेंद्र सिंह, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, उप जोन प्रभारी सुमित गुप्ता, पी.आई.यू. धनमोहन रात्रे और पंकज गभेल उपस्थित रहे।