कोरबा। नशामुक्त भारत अभियान के तहत महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त आशुतोष पाण्डेय और सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने राताखार क्षेत्र के स्कूलों और आसपास की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि स्कूलों के आसपास तंबाकू, गुटका या अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री न करें, अन्यथा उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
निगम के नोडल अधिकारी उपायुक्त पवन वर्मा ने बताया कि कोरबा और टी.पी.नगर जोन के 30 से अधिक स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में स्थित दुकानों व ठेलों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान निगम अमले ने बीड़ी, सिगरेट, गुटका सहित अन्य तंबाकू और नशीली सामग्री जब्त की।
निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद रवि सिंह चंदेल, उपायुक्त पवन वर्मा, जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी रावेंद्र सिंह, सहायक अभियंता सुनील टांडे, सोमनाथ डेहरे, दिलेश्वर सिंह, लालू शुक्ला, अजय विश्वकर्मा सहित निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677