हरदीबाजार में हनुमान मंदिर में चोरी,आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

कोरबा। हरदीबाजार के सरईसिंगार इलाके में हनुमान मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर दानपेटी से नकदी और सामान चुराने वाले 22 वर्षीय हरप्रसाद भट्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हरदीबाजार थाना प्रभारी मृत्युंजय पाण्डेय ने बताया कि 1 जुलाई को संजय राठौर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया कि 25 जून की रात मंदिर में शयन आरती के बाद ताला लगाकर गए थे, लेकिन अगली सुबह गेट का ताला टूटा और दानपेटी से करीब 5 हजार रुपये नकद व पीतल का दीपक गायब था।

सूचना के आधार पर पुलिस ने हरप्रसाद भट्ट को हिरासत में लिया, जिसने चोरी की बात कबूल की। उसके पास से चोरी की नकदी और सामान बरामद कर लिया गया।

आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 305 घ बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया और उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।