7 जुलाई को खडग़े की सभा के लिए तैयारी
कोरबा। 7 जुलाई को रायपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े एक सभा करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसे संविधान बचाओ रैली का नाम दिया गया है। कांग्रेस का कहना है कि संविधान खतरे में है और इसलिए अलग-अलग तरीके से इसकी रक्षा की जाएगी। मल्लिकार्जुन की सभा में अच्छी भीड़ हो, इसके लिए कांग्रेस ने अपने नेताओं को विशेष जिम्मेदारी दी है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा और उसमें आने वाली भीड़ की व्यवस्था को लेकर कांग्रेस इन दीनों तैयारी में लगी है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने इसी सिलसिले में कोरबा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि संविधान के अलावा और भी कई मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खडग़े छत्तीसगढ़ में सभा लेंगे।
संविधान को लेकर उन्होंने कहा कि कई प्रकार से सरकार बदलाव कर रही है। इससे मूल भावना प्रभावित हो रही है लेकिन कांग्रेस अपनी कोशिश से ऐसे प्रयासों को सफल नहीं होने देगी। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का छत्तीसगढ़ दौरा व सभा इसी उद्देश्य से हो रही है।
अमरजीत ने कहा कि उनकी सभा में पूरे प्रदेश से लगभग 1 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। इसके लिए कई प्रभारी बनाए गए हैं और पदाधिकारियों को भी अधिक संख्या जुटाने की जिम्मदारी दी गई है।
प्रेस कांफ्रेंस के बाद पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि हमने अपनी सरकार में 10000 लोगों को जमीन के पट्टे बांटे थे, इसलिए भाजपा को भी ऐसा काम करना चाहिए।
अडाणी की मालगाडिय़ां दौड़ रही ट्रैक पर : ज्योत्सना
कोरबा क्षेत्र में रेल सुविधाओं की उपेक्षा को लेकर सांसद ज्योत्सना महंत ने बताया कि उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कई बार मुलाकात की। रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी करने की मांग भी की। जब रेलवे ट्रैक पर अदाणी की माल गाडिय़ां दौड़ सकती है तो यात्री गाडिय़ों के साथ क्या समस्या हो सकती है।
सांसद ने यह भी कहा कि कोरबा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए रेल मंत्री ने ढाई साल का समय लगने की बात कही थी। लगभग डेढ़ साल बीत चुके हैं। हम इंतजार करेंगे कि बाकी बचे समय में समस्याओं का समाधान हो भी पाता है या नहीं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677