बरुतखार में बस- ट्रेलर की भीषण टक्कर, आधा दर्जन से ज्यादा घायल, ड्राइवर फरार

कोरबा। बांगो थाना क्षेत्र के बरुतखार में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गढ़वा से रायपुर जा रही एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सामने की सीट पर बैठा एक यात्री बस की सीट में फंस गया। बांगो पुलिस और स्थानीय लोगों ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद घायल यात्री को बाहर निकाला।

घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जबकि अन्य यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया।

बांगो थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और डायल 112 की मदद से राहत-बचाव कार्य किया गया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।