भिलाईबाजार में राशन वितरण ठप, तीन माह से परेशान हैं ग्रामीण

कोरबा-भिलाईबाजार। ग्राम पंचायत भिलाई बाजार, विकासखंड कटघोरा में सरकारी उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी को लेकर लोग नाराज है। पहले यह दुकान पास के ग्राम जय में महिला एवं सहकारी समूह के माध्यम से संचालित होती थी, परंतु वहां नियमित वितरण नहीं होने से मई 2025 में निरीक्षण के दौरान तत्कालीन अधिकारी ने इसे ग्राम पंचायत नवापारा के सुपुर्द कर दिया।

इसके बाद जून 2025 से भिलाई बाजार में खाद्यान्न वितरण पूरी तरह बंद है। इससे 150 से 200 राशनकार्डधारक तीन माह से अनाज के इंतजार में हैं।

सरपंच रजनी मरकाम ने बताया कि वर्तमान में वितरण व्यवस्था बहाल नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं। मुख्यमंत्री को शिकायत की गई है। बताया गया कि उचित कार्रवाई के साथ संचालन का अधिकार बदला जाए।