कपिलेश्वरनाथ मंदिर में जन्माष्टमी का भव्य आयोजन, वृंदावन की टीम करेगी विशेष प्रस्तुति

कोरबा। आरएसएस नगर स्थित कपिलेश्वरनाथ मंदिर में 23वें वर्ष में जन्माष्टमी पर आयोजन होगा। यहां पर कई कार्यक्रम होंगे। आयोजक ने बताया कि 16 अगस्त को सुबह 9 बजे नित्य पूजा-अर्चना के पश्चात अन्य कार्यक्रम होंगे।

शाम 4 बजे से अभिषेक होगा। प्रतियोगिताओं में शाम 6 से 7 बजे तक कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता होगी, जिसमें केवल कृष्ण परिवार से जुड़ी फैन्सी ड्रेस मान्य होगी। बच्चों के ग्रुप नृत्य (3 से 12 वर्ष) एवं महिलाओं की मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।

बालक समूह द्वारा हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपये का रखा गया है। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जाएंगे।

इस बार इस्कॉन मंदिर की तर्ज पर विशेष कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसे वृंदावन टीम प्रस्तुत करेगी।