जनपद पंचायत कोरबा में भव्य तिरंगा रैली, नशा मुक्त भारत का लिया संकल्प

कोरबा । आजादी का अमृत महोत्सव और राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत कोरबा में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नशा मुक्त भारत महाअभियान के तहत सभी उपस्थित जनों ने नशामुक्त जीवन का संकल्प भी लिया।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में जनपद पंचायत केअधिकारी- कर्मचारी, शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, सामाजिक संगठन, व्यापारी संघ, और आम नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

रैली के दौरान लोगों में विशेष उत्साह और जोश देखने को मिला।