सहकारी समितियों से समय पर उर्वरक मिलने से किसान निश्चिंत, कोरकोमा में खेती को मिली नई ऊर्जा

कोरबा। खरीफ सीजन की शुरुआत में जब किसान खेती की तैयारी में जुटे हैं, ऐसे समय में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुसार राज्य सरकार ने अन्नदाताओं की जरूरतों को प्राथमिकता दी है। किसानों को समय पर  गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज  सहकारी समितियों के माध्यम से  पर्याप्त मात्रा में खाद बीज की उपलब्ध कराया गया है।

राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों और प्रशासन की सजगता का लाभ पाकर कोरबा के कोरकोमा गांव के सीमांत किसान संतोष केसरवानी की खेतों की बुआई आसानी हुई और फसल की बेहतर शुरुआत संभव हो सकी।

लाभार्थी श्री केसरवानी ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया खेत हमारा सहारा है, सरकार और समिति की तत्परता से उन्हें आवश्यक कृषि सामग्री समय पर मिली और इस मदद से उनकी खेती को नई ऊर्जा मिली है।

किसान संतोष ने कहा कि उनके पास लगभग  5 एकड़ जमीन है, खरीफ सीजन के शुरुआत से ही वे बेहतर उत्पादन के लिए प्रयत्नशील है, बारिश समय पर होने से खेतों की जुताई से लेकर पौधे तैयार करने में कोई दिक्कत नही हुई।

इस सीजन में समितियों से समय पर आवश्यक खाद भी उपलब्ध हो गए। इस खरीफ सीजन में कोरकोमा सहकारी समिति से उन्होंने अपनी जरूरत अनुसार 7-7 बोरी  डीएपी, यूरिया और सुपर फॉस्फेट खाद क्रय किया है, जिसके लिए उन्हें कोई परेशानी नही हुई, ना ही समिति के बार-बार चक्कर लगाना पड़ा।

समिति में जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करते ही उन्हें केसीसी के माध्यम से खाद प्रदान किया गया। पिछले खरीफ वर्ष उन्होंने करीब 92 क्विंटल धान बेचा था। इस बार वे शुरुआत से ही पूरे परिवार के साथ बेहतर फसल के लिए मेहनत में जुटे हैं।

सोसयटी प्रबंधक प्यारेलाल साहू ने बताया कि सबकुछ व्यवस्था के तहत चल रहा है और कहीं कोई समस्या नहीं है।