धान और जमीन बंटवारे के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बैस्कीमुडा में धान और जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई अरविंद पैकरा ने अपने सगे बड़े भाई अर्जुन पैकरा (37 वर्ष) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी अरविंद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, 27 जून की रात 8 बजे अरविंद पैकरा अपने बड़े भाई अर्जुन के घर पहुंचा और धान व जमीन के बंटवारे की मांग करने लगा। दोनों के बीच बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि अरविंद ने गुस्से में आकर अर्जुन के पेट पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजनों ने बताया कि अर्जुन की हालत बिगड़ने पर छोटा भाई अरविंद ही उसे 29 जून को इलाज के लिए रायगढ़ ले गया। पहले दिन डॉक्टर से मुलाकात न हो पाने के कारण अगले दिन अर्जुन को दूसरे चिकित्सक के पास ले जाया गया। डॉक्टर ने पेट में गहरे जख्म के कारण अर्जुन को घर ले जाने की सलाह दी। 30 जून की दोपहर घर लौटते समय रास्ते में ही अर्जुन की मौत हो गई।

लैलूंगा पुलिस को 1 जुलाई की दोपहर हत्या की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस तुरंत ग्राम बैस्कीमुडा पहुंची। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी अरविंद पैकरा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

यह घटना पारिवारिक विवादों के दुखद परिणाम को दर्शाती है। धान और जमीन के बंटवारे जैसे मुद्दों पर अक्सर परिवारों में तनाव बढ़ जाता है, लेकिन इस मामले में विवाद ने एक भाई की जान ले ली। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।