कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने और शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत समुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवीन पटेल के नेतृत्व में नशाखोरी, साइबर ठगी, और गुड टच-बैड टच के प्रति जन जागरूकता के लिए जन चौपाल का आयोजन किया गया। साथ ही, संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर आबकारी और कोटपा एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई की गई।
जन चौपाल के माध्यम से जागरूकता
वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक नवीन पटेल ने समुदायिक पुलिसिंग के तहत जन चौपाल का आयोजन कर आम लोगों को नशाखोरी, साइबर ठगी, और गुड टच-बैड टच के बारे में जागरूक किया। इस पहल का उद्देश्य समाज में अपराधों को कम करना और लोगों को सुरक्षित व्यवहार के प्रति शिक्षित करना था।
संदिग्ध स्थानों पर पुलिस की दबिश
उप निरीक्षक नवीन पटेल के कुशल नेतृत्व में सउनि अमर जायसवाल, कुलदीप तिवारी, प्रधान आरक्षक कमलेश्वर प्रसाद शर्मा, आरक्षक संजय रात्रे, प्रदीप राठौर, संदीप सिंह, और हितेश राव की टीम ने मुड़ापार, शारदा विहार, नवधा चौक, और अन्य संदिग्ध स्थानों पर अलग-अलग टीमें बनाकर दबिश दी। इस दौरान आबकारी अधिनियम और कोटपा (सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम) के तहत कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन और उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए लगातार निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि इस तरह की गतिविधियां सामाजिक शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं, और पुलिस इसका कड़ाई से मुकाबला करेगी।
सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर
कोरबा पुलिस की यह पहल न केवल अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाकर अपराधों को रोकने के लिए भी है। जन चौपाल और दबिश जैसी कार्रवाइयों के माध्यम से पुलिस आम लोगों के बीच विश्वास और सुरक्षा का माहौल बनाने की दिशा में काम कर रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677