रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना की 17वीं किस्त जारी कर दी है। महिला व बाल विकास विभाग ने प्रदेश की 69.23 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में 647.66 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि हस्तांतरित की है। जून की तुलना में इस माह लगभग सात हजार महिलाओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। जून में 69,30,041 महिलाओं को राशि दी गई थी, जबकि इस माह 69,23,167 महिलाओं को लाभ मिला है।
90 हजार महिलाओं के नाम हटाए गए
योजना की शुरुआत से अब तक करीब 90 हजार महिलाओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। इनमें से लगभग 48 हजार महिलाओं के नाम मृत्यु की जानकारी मिलने के बाद हटाए गए। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पर्यवेक्षकों, परियोजना अधिकारियों और हितग्राहियों के परिवार वालों से प्राप्त मृत्यु की सूचना को प्रतिमाह 28 तारीख तक पोर्टल पर संकलित कर नाम हटाए जाते हैं।
अन्य कारणों से नाम हटाने की कार्रवाई
योजना में कुछ महिलाओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन किया था, जिसके कारण उनके नाम हटाए गए। इसके अलावा, 10 साल से अधिक पुराने आधार कार्ड के निष्क्रिय होने और कुछ महिलाओं के शासकीय सेवा में होने के बावजूद योजना का लाभ लेने की शिकायत पर उनके नाम हटाए गए। संदिग्ध हितग्राहियों को चिन्हांकित कर “होल्ड फॉर इन्क्वायरी” में डालकर भुगतान रोका गया है, और ऐसी महिलाओं से राशि वसूली की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।
योजना की शुरुआत और पात्रता
महतारी वंदन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च 2024 को काशी से की थी। इस योजना के तहत 70,12,417 महिलाओं को पहली किस्त के रूप में 1,000-1,000 रुपये की राशि दी गई थी। 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, और परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की सहायता दी जाती है।
विभाग की कार्यप्रणाली
महिला व बाल विकास विभाग ने योजना के सुचारू संचालन के लिए कड़ी निगरानी और सत्यापन प्रक्रिया अपनाई है। अधिकारियों का कहना है कि नियमित रूप से हितग्राहियों की सूची की समीक्षा की जा रही है ताकि केवल पात्र महिलाओं को ही योजना का लाभ मिले। इस प्रक्रिया में मृत्यु, दोहरे आवेदन, और अन्य अनियमितताओं की जांच शामिल है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677