रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक सड़क हादसे में मारे गए युवक की लाश को पहचान न होने पर पुलिस ने दफना दिया था, लेकिन दो दिन बाद परिजनों द्वारा पहचान किए जाने पर प्रशासन ने JCB मशीन से कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला और परिवार को सौंपा।
जानकारी के अनुसार, 26 जून की शाम करीब 5:30 बजे रायपुर के बायपास रिंग रोड पर एक अज्ञात वाहन ने 26 वर्षीय दयानंद वर्मा, निवासी कैलाश नगर, उरला, को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई और शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। उरला थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन कोई परिजन सामने नहीं आया और पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद तीसरे दिन पोस्टमार्टम के उपरांत पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए दफना दिया।
मामला तब नया मोड़ लेता है, जब 28 जून को दयानंद वर्मा का परिवार उरला थाने पहुंचा और उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने की बात कही। पुलिस ने परिवार को मृतक के कपड़े और कलाई पर बने गोदना दिखाया, जिसके आधार पर परिजनों ने शव की पहचान दयानंद वर्मा के रूप में की।
पहचान के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही शुरू की। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में JCB मशीन की मदद से कब्र का उत्खनन किया गया और शव को बाहर निकालकर परिजनों को सौंपा गया। इस घटना ने स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना दिया है, साथ ही पुलिस की शिनाख्त प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677