कोरबा। जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स कोरबा के 10वें चुनाव में आम सहमति नहीं बन पाने के कारण 1 जुलाई को मतदान होगा। लंबे समय बाद चेम्बर के पदाधिकारियों के चयन के लिए मतदान की स्थिति बनी है।
अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पदों के लिए कुल 8 प्रत्याशी मैदान में हैं।निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 29 जून को नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई। अध्यक्ष पद के लिए 7 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें से संतोष अग्रवाल, जगदीश सोनी और मनीष मोदी ने नाम वापस ले लिया, जबकि कलीम सिद्दिकी का फॉर्म गलत होने के कारण रद्द हुआ।
अब अध्यक्ष पद के लिए योगेश जैन, गजानंद प्रसाद अग्रवाल और विनोद अग्रवाल के बीच मुकाबला है। महामंत्री पद पर सुभाष कुमार केडिया और नरेंद्र अग्रवाल आमने-सामने हैं, जबकि जतिन डोडेजा और दीपक गुप्ता ने नाम वापस लिया।
कोषाध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश रामानी, विशाल सचदेव और राहुल मोदी त्रिकोणीय मुकाबले में हैं।चेम्बर के 2300 से अधिक सदस्य 1 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चेम्बर भवन में मतदान करेंगे।
चुनाव में दो प्रमुख पैनल आमने-सामने हैं। एक पैनल में मौजूदा अध्यक्ष योगेश जैन, नरेंद्र अग्रवाल (महामंत्री) और ओमप्रकाश रामानी (कोषाध्यक्ष) शामिल हैं। दूसरे पैनल में गजानंद प्रसाद अग्रवाल (अध्यक्ष), सुभाष कुमार केडिया (महामंत्री) और विशाल सचदेव (कोषाध्यक्ष) मैदान में हैं।
विनोद अग्रवाल (अध्यक्ष) और राहुल मोदी (कोषाध्यक्ष) स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
निर्वाचन प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची जारी की गई है, और नई कार्यकारिणी के गठन के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677