कोरबा। छत्तीसगढ़ की बहुप्रतीक्षित छॉलीवुड फिल्म ‘मैं राजा तैं मोर रानी’ का प्रदर्शन 4 जुलाई को प्रदेशभर के साथ-साथ कोरबा के चित्रा, निहारिका और सिनेवुड मल्टीप्लेक्स में होगा।
मोहन सुंदरानी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता विजय सुंदरानी हैं, जबकि कथा, पटकथा, संवाद और निर्देशन भूपेन्द्र चंदनियाँ ने किया है। सह-निर्माता हितेन्द्र सुंदरानी और कार्यकारी निर्माता निखिल सुंदरानी हैं।
पत्रकार वार्ता में विजय सुंदरानी ने बताया कि फिल्म में दीपक साहू और एल्सा घोष मुख्य भूमिका में हैं। मनोज जोशी, अंजलि सिंह, पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, अंशुल अवस्थी, मोहन चौहान, प्रकाश, क्रांति दीक्षित, पप्पू चंद्राकर और संजय जैन जैसे कलाकारों ने भी अभिनय किया है।
यह फिल्म क्षेत्रीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और उन्हें व्यापक मंच प्रदान करने का प्रयास है। फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य, जिसमें रिकॉर्डिंग, संगीत, डबिंग और मिक्सिंग शामिल हैं, रायपुर के श्रेष्ठ स्टूडियो में पूरा हुआ है।
सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना किसी कट के यू.ए सर्टिफिकेट दिया है।सुंदरानी ने निर्देशक भूपेन्द्र चंदनियाँ की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे छॉलीवुड के लिए वरदान साबित होंगे और भविष्य में बड़े निर्देशकों की श्रेणी में शामिल होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि यह फिल्म बच्चों, युवाओं, पुरुषों और महिलाओं सभी को पसंद आएगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677