इंदिरा नगर में दुर्गंध से खुला राज, घर में मिला 25 वर्षीय युवक का शव              

कोरबा। इंदिरा नगर मोहल्ले के दुरपा रोड पर असहनीय दुर्गंध से परेशान स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने एक घर की तलाशी ली, जहां 25 वर्षीय अजय राजपूत उर्फ पप्पू का 5-6 दिन पुराना शव मिला।

कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5, देवांगन पारा निवासी अजय टेंट हाउस में काम करता था, लेकिन पिछले 6-7 दिनों से वह काम पर नहीं गया था।

शनिवार को दुर्गंध की शिकायत पर मृतक के बुआ के बेटे प्रकाश राजपूत ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रात को घर को सील कर दिया और रविवार सुबह फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, अजय का भाई अक्षय सोमवार शाम को रायपुर गया था। उसी रात अजय घर लौटा था, जिसके बाद वह किसी को दिखाई नहीं दिया। घर का दरवाजा न तो बाहर से बंद था और न ही अंदर से। शनिवार को दुर्गंध बढ़ने पर लोगों ने झांककर देखा तो अजय मृत हालत में मिला।

कोतवाली पुलिस के एएसआई टंकेश्वर यादव और चक्रधर सिंह ने मौके पर औपचारिक कार्रवाई की। फॉरेंसिक टीम शव की जांच कर रही है। पुलिस मृत्यु के कारणों और घटनाक्रम की परिस्थितियों की तहकीकात में जुटी है।