शिक्षकों का 1 जुलाई को प्रदर्शन, युक्तियुक्त करण में गड़बड़ी के खिलाफ धरना और रैली

कोरबा। छत्तीसगढ़ शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय आह्वान पर युक्तियुक्त करण के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के विरोध में कोरबा में 1 जुलाई को प्रदर्शन होगा। मंच ने चार मांगों को लेकर घंटाघर ओपन थिएटर में धरना और रैली का आयोजन किया है।

जिले के सभी क्षेत्रों से शिक्षक इस प्रदर्शन में शामिल होंगे।रैली के बाद शिक्षक मंच मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा।

मंच की बैठक में प्रांतीय संचालक डॉ. गिरीश केशकर, प्रांतीय उप संचालक ओमप्रकाश बघेल, विपिन यादव, रूपनारायण पटेल, तरुण प्रकाश वैष्णव, जिला संचालक सादिक अंसारी, बल्लभ दास वैष्णव, विनय शुक्ला, उत्तरा साहू, जय राठौर, संतोष साहू, प्रकाश खाकसे और विनोद सांडे उपस्थित थे।

मंच ने युक्तियुक्त करण की प्रक्रिया में सुधार और पारदर्शिता की मांग को लेकर यह कदम उठाया है।