अत्याधुनिक ग्रंथालय का लाभ मिलेगा छात्रों को

कोरबा। नगर पालिका परिषद कटघोरा के सामान्य सभा का बैठक राज जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। परिषद के पार्षद और सीएमओ इसमें शामिल हुए। एजेंडा पर चर्चा करते हुए सेवा संकल्प पत्र को आगे बढ़ाया गया।

परिषद ने सर्वसम्मति से अत्याधुनिक ग्रंथालय बनाने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। कहा गया कि ग्रंथालय छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा। शहरी की दूसरी जरूरतों पर भी प्राथमिकता से काम किया जाएगा। चुनाव के समय जो वादे किए गए थे उसकी पूर्ति के लिए परिषद आगे बढ़ रही है।