चेम्बर अध्यक्ष पद के लिए गजानंद की दावेदारी

कोरबा। जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 1 जुलाई को आवश्यक होने पर विभिन्न पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। इससे पहले दावेदार सामने आ रहे हैं।

अध्यक्ष पद के लिए गजानंद अग्रवाल ने दावेदारी की है। उनका कहना है कि काम का अवसर मिला तो व्यापारी हित में अच्छे काम किए जाएंगे। दर्री रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष गजानंद सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रहे। वे 2 साल से अपने क्षेत्र के व्यापारी संघ के अध्यक्ष है। कोरोना के संक्रमण काल के दौरान ये काफी सक्रिय रहे, जिसमें जिला व पुलिस प्रशासन से बेहतर तालमेल स्थापित कर व्यापारी हित में कार्य करते रहे हैं।

बताया गया कि चेम्बर के चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। चुनाव के तहत 29 जून को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक नामांकन, दोपहर 2 बजे प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन, शाम 4 बजे तक नामांकन वापसी एवं शाम 5 बजे सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। इसके पश्चात चुनाव की स्थिति में 1 जुलाई को प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान और इसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना पश्चात परिणाम की घोषणा होगी।