लालघाट में पुलिस का छापा, 11 लीटर शराब बरामद

कोरबा। बालको नगर पुलिस ने अवैध शराब की धर पकड़ के लिए अभियान शुरू किया है। लालघाट इलाके में तीन महिलाओं को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि उनके कब्जे से 11 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है।  पता चला कि लंबे समय से महिला इस काम में लगी हुई है। इस वजह से आसपास का माहौल खराब हो रहा है।

सूचना प्राप्त होने पर इसकी पुष्टि की गई और फिर पुलिस ने यहां कार्रवाई की आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।