कोरबा-बरपाली। पंचायत में सत्ता परिवर्तन के बाद पत्रकार भवन बरपाली का निर्माण कार्य आधे में लटका है। जनपद सीईओ को कई बार किया गया आग्रह फिर भी नहीं किया जा रहा है मूल्यांकन।
चाम्पा-कटघोरा नेशनल हाईवे 149 बी के निर्माण में बरपाली स्थित पत्रकार भवन भी चपेट में आ गया। पत्रकार भवन का मुआवजा लगभग 16 लाख 80 हजार रुपये बरपाली पंचायत के खाते में जमा हुआ था जिसमें से आधी राशि लगभग 8 लाख 40 हजार रुपये तत्कालीन सरपंच द्वारा आहरण कर पत्रकार भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।
भवन निर्माण पूर्ण होने से पहले ही पंचायत चुनाव हुआ और नए सरपंच ने पदभार ग्रहण किया। अब आगे के निर्माण के लिए पूर्व पंचायत के निर्माण कार्य का मूल्यांकन किया जाना है जो कि आज पर्यंत नहीं हो पाया है।
इसके लिए जनपद पंचायत करतला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वैभव कौशिक को स्थानीय पत्रकारों द्वारा कई बार मूल्यांकन कराने का आग्रह किया जा चुका है किंतु उनके द्वारा मूल्यांकन कराने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है।
जनपद सीईओ की निष्क्रियता के कारण पत्रकार भवन का कार्य अधर में लटका हुआ है जिससे स्थानीय पत्रकारों को बैठने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677