पीएससी छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र में एक पीएससी की तैयारी कर रही 29 वर्षीय छात्रा नीलिमा सत्यार्थी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार शाम नहरपारा वार्ड क्रमांक 12 में हुई, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, नीलिमा, जो सेवानिवृत्त लेखापाल बी.आर. सत्यार्थी की छोटी पुत्री थी, उस समय घर पर अकेली थी। परिजनों के घर लौटने पर उन्होंने नीलिमा को फांसी के फंदे पर लटका पाया। सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। घटना से परिजनों में शोक की लहर है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।