कोरबा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 101 फरार वारंटियों को दो दिन में किया गिरफ्तार

कोरबा पुलिस ने अपराधियों और फरार वारंटियों पर शिकंजा कसने के लिए ताबड़तोड़ अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले के सभी थानों ने बीते दो दिनों में 12 स्थाई और 89 गिरफ्तारी वारंटियों सहित कुल 101 फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर विभिन्न न्यायालयों में पेश किया। इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

अभियान में थाना उरगा, कोतवाली, बालको, पाली, दर्री, करतला, हरदीबाजार, कुसमुंडा, दीपका, बांकीमोंगरा, सिविल लाइन रामपुर, कटघोरा, बांगो और पुलिस चौकी कोरबी, जटगा, मोरगा, मानिकपुर व CSEB शामिल रहे। थाना उरगा, बांकीमोंगरा और बालको ने सर्वाधिक वारंट तामील किए।

पुलिस अधीक्षक तिवारी ने स्थाई वारंट तामील करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की और कहा कि अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।