कोरबा। कटघोरा स्थित जामा मस्जिद में बीती रात 9:30 बजे के आसपास दो पक्षों के बीच विवाद और मारपीट की घटना सामने आई है। यह घटना मस्जिद के भीतर और बाहरी परिसर में हुई, जिसकी तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत काउंटर केस दर्ज कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार, मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद में किसी विषय पर चर्चा के लिए एकत्र हुए थे। ये लोग नागपुर और दिल्ली मरकजी को फॉलो करते हैं। चर्चा के दौरान अचानक विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद एक युवक ने दूसरे व्यक्ति पर हमला कर दिया।
इस मारपीट में कई अन्य लोग भी शामिल हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की गई, लेकिन एक व्यक्ति जब मस्जिद के भीतर से बाहर निकला, तो वहां भी उसके साथ मारपीट हुई। कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करने का प्रयास किया।
दोनों पक्षों ने कटघोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया है। शेख इस्तियाक, मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि, ने कहा, “मस्जिद में सामान्य चर्चा के दौरान एक युवक ने विवाद शुरू किया, जिसके बाद मारपीट हुई। इस मामले से न मेरा और न ही मेरे लोगों का कोई लेना-देना है।”
कटघोरा टीआई डीएन तिवारी ने बताया, “जामा मस्जिद में दो पक्षों के बीच विवाद की शिकायत मिली थी। दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।”
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677