सड़कों पर मवेशियों का कब्जा, नगर निगम की निष्क्रियता से बढ़ा दुर्घटना का खतरा

कोरबा। शहर की सड़कों पर इन दिनों हर तरफ मवेशियों का जमावड़ा देखा जा रहा है। नगर निगम का मवेशी पकड़ने वाला अभियान बंद होने के बाद सांड़ और गायें प्रमुख सड़कों और चौराहों पर आराम फरमाते दिख रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। बारिश के कारण मैदानों, खाली प्लॉटों और गलियों में कीचड़ व पानी जमा होने से मवेशी सड़कों और फुटपाथों पर डेरा डाले हुए हैं।

सुबह-शाम ट्रैफिक के दबाव के समय मवेशी अचानक बीच सड़क पर बैठ जाते हैं या झुंड में चलने लगते हैं, जिससे वाहन चालकों को हर समय सतर्क रहना पड़ रहा है। रामपुर आईटीआई, कोसाबाड़ी, निहारिका, घंटाघर, बुधवारी, टीपी नगर, और सीतामणी जैसे प्रमुख चौराहों पर यह समस्या सबसे अधिक देखी जा रही है।

स्थानीय लोगों और वाहन चालकों का कहना है कि मवेशियों की अनियंत्रित मौजूदगी से यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है और दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

नगर निगम से मांग की जा रही है कि मवेशी पकड़ने के अभियान को फिर से शुरू किया जाए और सड़कों को सुरक्षित बनाया जाए।