अवैध रेत खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कादिर खान और हीरू जायसवाल के 2300 ट्रैक्टर रेत जब्त

कोरबा। जिले में अवैध रेत खनन, परिवहन और भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर खनिज विभागऔर पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बड़ी छापेमार कार्रवाई की।

इसअभियान में कपाटमुड़ा-भैरोताल और बरमपुर के अवैध भंडारण स्थलों से 2300 ट्रैक्टर से अधिक अवैध रेत जब्त की गई। इस कार्रवाई ने रेत माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है।

कपाटमुड़ा-भैरोताल यार्ड में करीब 2000 ट्रैक्टर रेत अवैध रूप से भंडारित पाई गई, जिसके बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कांग्रेस नेता कादिर खान द्वारा जमा की गई थी। मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों की उपस्थिति में जप्ती और पंचनामा कार्रवाई की गई।

वहीं, बरमपुर में 250 ट्रैक्टर रेत का अवैध भंडारण पाया गया, जिसे भाजपा नेता के पुत्र हीरू जायसवाल द्वारा जमा किया गया था। इसके अलावा, बरमपुर में दो अन्य स्थानों पर 50-50 ट्रैक्टर रेत अवैध रूप से संग्रहित मिली। सभी स्थानों पर जप्ती कार्रवाई पूरी की गई।

इस छापेमारी में दर्री सीएसपी विमल कुमार पाठक, जिला खनिज अधिकारी उत्तम खूंटे, कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी, सर्वमंगला पुलिस चौकी प्रभारी विभव तिवारी, और पुलिस व खनिज विभाग के कर्मचारी शामिल थे।

स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों ने सवाल उठाया कि हसदेव नदी को अवैध खनन से हुए नुकसान की भरपाई के लिए क्या कार्रवाई होगी? केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के निर्देशानुसार, 10 जून से 15 अक्टूबर तक हसदेव नदी में रेत खनन पर पूर्ण प्रतिबंध है, फिर भी माफियाओं द्वारा नियमों की अनदेखी की जा रही है। क्या यह कार्रवाई केवल जप्ती और जुर्माने तक सीमित रहेगी, या नदियों के पर्यावरणीय नुकसान पर भी ध्यान दिया जाएगा? यह सवाल अभी भी अनुत्तरित है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध रेत खनन के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी, और छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत विधिवत कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई रेत माफियाओं के लिए एक कड़ा संदेश है कि खनिज संसाधनों की लूट और पर्यावरणीय नुकसान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।