जांजगीर-चांपा। बलौदा थाना क्षेत्र के पोंच गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां 23 वर्षीय गोपी दास महंत ने अपनी प्रेमिका की प्रताड़ना से तंग आकर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत्यु से पहले गोपी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी प्रेमिका को ठहराया।
घटना की सूचना मिलने पर बलौदा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि गोपी गुरुवार, 19 जून 2025 से लापता था, और परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के जंगल में एक पेड़ पर गोपी का शव लटका हुआ देखा।
गोपी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि उसका गांव की एक युवती के साथ चार साल से प्रेम संबंध था, लेकिन वह और उसके दोस्त (विनीता और रूपेश) उसे रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे। उसने बताया कि 13 जून 2025 को प्रेमिका ने उसे रायपुर बुलाकर 15,000 रुपये की उगाही की और धमकी दी। इस मानसिक दबाव से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। अंत में, उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी।
एसडीओपी प्रदीप सोरी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इंस्टाग्राम पोस्ट और सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
यह घटना सामाजिक मीडिया के दुरुपयोग और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर परिणामों को उजागर करती है। स्थानीय समुदाय में इस घटना से शोक की लहर है, और लोग इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जागरूकता की मांग कर रहे हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677