कोरबा।नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) द्वारा 15 जून से 15 अक्टूबर तक रेत सहित सभी गौण खनिजों के खनन और परिवहन पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद कोरबा जिले में रेत तस्करी जारी है। जिला प्रशासन ने अवैध खनन,परिवहन, भंडारण और विक्रय पर रोक लगाने के लिए गठित टास्क फोर्स के माध्यम से सख्त कार्रवाई शुरू की है। प्रतिबंध के चौथे दिन टास्क फोर्स ने 14 वाहनों को जब्त किया, जो रेत की अवैध तस्करी में संलग्न थे।
कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने संवेदनशील क्षेत्रों जैसे सीतामणी, बरमपुर, बरबसपुर, दर्री, सर्वमंगला नगर, और जटराजमें में निगरानी तेज कर दी है।
कार्रवाई के दौरान बरमपुर-सर्वमंगला क्षेत्र में 1 टिप्पर, कोरबा, कुसमुंडा, पाली में 1-1 ट्रैक्टर, उरगा में 2 ट्रैक्टर और 2 टिप्पर, कटघोरा में 3 ट्रैक्टर, तथा जिल्गा (करतला) में 3 ट्रैक्टर जब्त किए गए। इन वाहनों को खनिज अधिनियम के तहत थाना परिसर और खनिज जांच चौकी में रखा गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिला माइनिंग अधिकारी प्रमोद नायक ने बताया कि NGT के प्रतिबंधों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। रात के समय चोरी-छिपे और दिनदहाड़े रेत तस्करी की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि नियमों के उल्लंघन में शामिल वाहनों की धरपकड़ के साथ-साथ राजसात के नियमों के तहत भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, रेत तस्करी में कई प्रभावशाली लोग शामिल हैं, जिनमें कुछ नेताओं के करीबी और समाजसेवी होने का दावा करने वाले व्यक्ति भी हैं। इनके संरक्षण में लंबे समय से रेत की तस्करी हो रही है।
जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन और तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677