आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत, दो झुलसीं

कोरबा। वनांचल ग्राम सिमकेन्दा में रविवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक दुखद घटना सामने आई है। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, श्यांग थाना क्षेत्र के सिमकेन्दा गांव में दोपहर करीब 3 बजे यह घटना हुई। उस समय एक ही परिवार की तीन महिलाएं सहित छह लोग अपने खेत में फसलों के लिए खाद डालने और कचरा साफ करने गए थे।

अचानक मौसम बिगड़ने पर वे जल्दी काम खत्म कर घर लौटने की तैयारी कर रहे थे, तभी खेत में बिजली गिरी और तीनों महिलाएं इसकी चपेट में आ गईं।

मृतका की पहचान मदनमती राठिया (36 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सिमकेन्दा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में सहायिका थीं। उनके चार बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है। इस हादसे में झुलसीं फिरोबाई राठिया (38 वर्ष) का उपचार धरमजयगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। तीसरी महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस घटना से गांव में शोक और चिंता का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवारों की सहायता की मांग की है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक जिले में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है, जिसके मद्देनजर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।