कोरबा। एसईसीएल मानिकपुर कालोनी में पाइप लाइन बिछाए जाने के बावजूद पेयजल आपूर्ति शुरू न होने से निवासियों में नाराजगी है। कालोनी के कामगार अभी भी पायलट क्वारी का पानी पीने को मजबूर हैं। इस मुद्दे को श्रमिक संगठनों ने आईआर बैठक में जोर-शोर से उठाया है।
एसईकेएमसी के प्रमोद बनर्जी, सुब्रत दास, रामफल साहू, नरसिंह मूर्ति सहित अन्य कार्यकर्ता इस समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत हैं। हाल ही में कंपनी की वेलफेयर कमेटी के सदस्य मिनीलाल साहू, डी. रविंद्र, छतराम मिरी, राजेश पिल्ले, रामलाल साहू और अन्य कार्यकर्ता मानिकपुर पहुंचे, जहां उन्होंने इस समस्या को गंभीरता से उठाया।
वेलफेयर कमेटी ने आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे को मुख्यालय में रखा जाएगा और शीघ्र समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे। श्रमिक संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं हुई, तो वे आगे कड़े कदम उठा सकते हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677