आदिवासी दिवस का भव्य समापन, प्रतियोगिताओं के विजेताओं का हुआ सम्मान

कोरबा। कोरबा के आदिवासी शक्तिपीठ में 5 दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया। इस अवसर पर तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम विधायक एवं पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद अतिथि थे।

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि आदिवासी समाज अपनी संस्कृति और परंपरा के लिए जाना जाता है। प्रकृति संरक्षण में उसकी खास भूमिका है।

मंत्री लखनलाल देवांगन ने शक्तिपीठ में 50 लाख के निर्माण कार्य कराए। उनकी अनुपस्थिति में शुभकामना संदेश पढ़ा गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत कई प्रगतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों ने सम्मानित किया।

अध्यक्ष बी एस पैंकरा,निर्मल सिंह राज, बीएम धुर्वे, श्रीमती सुमन मिंत्रा नेताम,विक्रम सिंह कंवर सहित सभी पदाधिकारियोंं व सदस्यों की उपस्थिति कार्यक्रम में रही।